आजकल हम अपने से ज्यादा अपने घर को स्टाइलिश रखते हैं चाहे किचन हो, ड्राइंग रूम या फिर बेडरूम. हम चाहते हैं सभी कुछ हो बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी और इसी बदलाव को देखते हुए कई इंटरनेशनल इंटारियर ब्रांड्स अब अपनी कलेक्शन भारत में ला रहे हैं. उन्ही में से 3 ब्रांड्स है हुल्स्टा, रॉल्फ बेन्ज़ और हैकर जो कि जर्मनी के ब्रांड्स हैं और इन्के पास आपके घर के लिए मौजूद है एक से बढ़ कर एक इंटीरयर की रेंज. इनका स्टूडियो आपको मिल जाएगा महिपालपुर में और चलो बाजार में आज हम करेंगे इन्ही तीने ब्रांड्स से शॉपिंग.