इंटरनेशनल गिटारिस्ट बिली जोल के ये फैन्स निकल पड़े है रॉकस्टार बनने की राह पर और जिस बारीकी से इनकी उंगलिया गिटार की तान छेड़ रहे है इससे इनके इरादो की सच्चाई साफ दिख रही है. सिर्फ गिटार ही नहीं बल्कि कीबोर्ड भी बच्चो को काफी पंसद आ रहा है. जाहिर है बच्चे अपने टेस्ट के हिसाब से इंस्ट्यूमेंट्स पर हाथ आजमा रहे हैं.