गर्मियों की छुट्टियां यानी ढेर सारी मौज मस्ती और खूब सारा खेल कूद पर खेल के मामले में बच्चो का टेस्ट बदलने लगा है. समर स्पोर्ट्स कैंप में कई बच्चे हॉर्स राइडिंग जैसे रॉयल स्पोर्ट को ऑप्ट कर रहे है. अपने छोटे छोटे हाथो से घोड़े की लगाम संभालते ये बच्चे किसी प्रोफेशनल खिलाड़ी से कम नही लगते. सिर्फ यही क्यों, हाई क्लास गेम माना जाने वाला गोल्फ भी बच्चो की पंसद बना हुआ है.