दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी कुरुविला पर आरोप लगा है कि उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को ड्यूटी कर रहे एक कांस्टेबल को सबके सामने गुलाटी लगाने की सजा दी. कांस्टेबल को मोबाइल पर बात करते देख गुस्से में आए कुरुविला ने कांस्टेबल को यह सजा दी.