एक बार फिर बजा है डीयू के कॉलेजों का डंका. नामचीन मैगजीन इंडिया टुडे ने देशभर के कॉलेजों का सर्वे किया जिसमें दिल्ली के कॉलेज अव्वल पाए गए. बात ग्रेजुएशन कोर्सेज की हो या प्रोफेशनल कोर्सेस की, नतीजा एक ही कि डीयू के कॉलेज सिर्फ कॉलेज नहीं बल्कि ब्रांड बन चुके हैं.