डीयू में तीसरी कटऑफ में 30 फीसदी से भी कम सीटें बची हैं. कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस में सभी कॉलेजों में भर गईं हैं. ज्यादातर कॉलेजों ने तीन या चार कोर्सेज के लिए ही तीसरी कटऑफ लिस्ट निकाले हैं. आलम यह है कि जिन कॉलेजों ने जिन कोर्सेज के लिए कटऑफ निकाले हैं, उनमें भी सीटें नाममात्र की बची हैं.