पूर्वी दिल्ली की मेयर गुस्सा तब फूटा जब वो एक एमसीडी स्कूल के इंसपेक्शन पर पहुंची. कृष्णानगर की एमसीडी स्कूल में मिड डे मील की पुड़िया देखकर मेयर साहिबा का पारा चढ़ गया. मिड डे मील बांट रही महिला को फटकार फौरन प्रिंसिपल को बुलाया और पूछा इतनी कड़क पूड़ियां तो बड़े नहीं चबा सकते बच्चे कैसे खाएंगें.