दिल्ली में सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है. आख़िर छुट्टियों का पूरा मज़ा जो उठाना है. यहां आने वाले सैलानी दिल्ली घूमने के साथ साथ दिल्ली के आसपास के इलाकों को भी देखें इसके लिए दिल्ली टूरिज़्म ने अलग अलग सीज़नल पैकेज शुरू किए है.