जो दास्तान कभी कोर्स की किताबों में नहीं पढ़ी, जो दास्तान किसी अखबार में नहीं छपी, जो दास्तान कभी परदे में नहीं आई, जो दास्तान कभी रेडियो पर भी नहीं सुनीं. आज़ादी से जुड़ी वो 6 दास्तानें देखिए मंगलवार 14 अगस्त रात 9:30 बजे, सिर्फ़ दिल्ली आजतक पर. बुधवार 15 अगस्त 1:30 और शाम 7:30 बजे भी आप इन दास्तानों को देख सकते हैं.