बिजली दरों में हुई बढ़ोत्तरी से दिल्ली वाले परेशान हैं. एक तो गर्मी की मार और उस पर बिजली की बढ़ी हुई दरों का करंट. ऐसे में आम जनता के लिए ये मार दोहरी है. नाराज जनता अब सरकार को घेरने की तैयारी में है.