दिल्ली में नया संसद भवन बनाने को लेकर विचार शुरू हो गया है. इसकी कई वजहें हैं. आग के खतरों की वजह से 85 साल पुरानी ये इमारत सुरक्षित नहीं मानी जा रही है. सांसदों की संख्या भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है. 1927 में ये इमारत बनी थी, लेकिन तब ना तो फायर सेफ्टी नियम थे, ना ही AC का कोई इस्तेमाल.