राजधानी में डेंगू के मरीज़ों की बढ़ती तादाद ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. पिछले 24 घंटे में डेंगू के 39 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 940 हो गई है. डेंगू से राजधानी में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है. डेंगू के लार्वा साउथ दिल्ली के पॉश इलाकों में भी कहर बनकर सामने आ रहे हैं.