भारतीय रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की. इससे रेपो रेट 7.5 फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी हो गया है. रिवर्स रेपो रेट में भी 0.5 फीसदी बढ़ोतरी के बाद ये 7 फीसदी हो गया है. हालांकि, रिजर्व बैंक ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है और ये 6 फीसदी पर बना हुआ है.