पानी में मस्ती का ये अंदाज़ कहलाता है ज़ॉरबी और इसका लुत्फ़ उठाने के लिए आपको राजधानी से बाहर जाने की ज़रूरत नहीं. जौरबी की राइड आपको मिलेगी पुराने किले में. दिल्ली के पुराने किले की खूबसूरती के बीच बोटिंग का मज़ा उठाने के साथ साथ आप इस एडवेंचेरस स्पोर्ट का भी मज़ा उठा सकते है. दिल्ली टूरिज़्म की तरफ से ये सहूलियत दी गई है कि अगर आपके पास हो बस का टिकट है तो आप बोटिंग और ज़ौरबी का मज़ा मुफ्त में उठा सकते है.