फरीदाबाद में नकली परफ्यूम बेचनेवाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है . पुलिस के मुताबिक ये गिरोह इम्पोर्टेड ब्रांड की शीशियों में नकली परफ्यूम भरकर बेचता था . इनके कब्जे से सैकड़ो इम्पोर्टेड ब्रांडो की खाली शीशियों समेत नकली केमिकल और नकली परफ्यूम बरामद किया गया है. पुलिस ने अब एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर लिया है.