फरीदाबाद में छापेमारी में घटिया तरीके से बनाई और रखी गई डेढ क्विवंटल मिठाई पकड़ी गई. गोदाम में मिठाइयों का रखरखाव भी काफी गंदा था. सारी मिठाई टीम ने फिंकवा दी. गोदाम डबुआ कोलोनी में था. यहां मिठाइया खुले में पड़ी थी और डोड़ा बर्फी, लड्डू, मिल्क केक, बर्फी आदि में बदबू आ रही थी. मिठाइयों के चारों तरफ गंदगी बिखरी पड़ी थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नमूना लेकर सारी मिठाई फिंकवा दी. अधिकारियों ने बताया की मिल्क केक बनाने में रिफाइंड तेल का इस्तेमाल किया जा रहा था.