फरीदाबाद में अर्पित अग्रवाल के घर बधाई देने वालों की भीड़ लगी है. हर कोई अर्पित को उसकी कामयाबी के लिए बधाई दे रहा है. अर्पित आईआईटी जी 2012 का टॉपर है. इस कामयाबी पर मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने भी अर्पित को बधाई दी है लेकिन कामयाबी की इस बुलंदी तक का अर्पित का सफर आसान भी नही रहा है.