महंगाई डायन है कि पीछा नहीं छोड़ रही. दाल रोटी खाना तक दुश्वार कर दिया है इस महंगाई ने. महज दो हफ्ते के भीतर कीमतों में लगी आग और भड़क गई है. 20-25 रुपए किलो बिक रहा टमाटर 60 का बिक रहा है. आलू-प्याज भी भाव खा रहे हैं. दो हफ्ते मे सब्जियां तीस से चालीस फीसदी महंगी हो गई है.