scorecardresearch
 
Advertisement

उसकी मरने की जिद थी, लेकिन 'उसने' बचा लिया

उसकी मरने की जिद थी, लेकिन 'उसने' बचा लिया

एक लड़की ने मरने की जिद ठान रखी थी, लेकिन जब ऊपर वाला बचाना चाहता हो तो फिर इंसान की चाहत क्‍या मायने रखती है. दिल्‍ली के कन्‍हैया नगर मेट्रो स्‍टेशन पर एक लड़की ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी, लेकिन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसकी जान बचा ली. इसके बाद लड़की ने स्‍टेशन से सड़क पर छलांग लगा दी, लेकिन इस बार भी मौत उसे गच्‍चा दे गई. 

Advertisement
Advertisement