राजधानी दिल्ली में शराब अब और नजदीक मिलेगी. मुंबई, कोलकाता, बंगलूरू, अहमदाबाद समेत देश के कई शहरों के मुकाबले आबादी के हिसाब से दिल्ली में शराब की दुकानों की संख्या कम है. अवैध तरीके से खरीदी जाने वाली शराब से स्वास्थ्य नुकसान का भी डर बना रहता है. इन तथ्यों का हवाला देकर कैबिनेट ने दिल्ली में शराब की और दुकानें खोलने का फैसला किया है.