गुटखा और दूसरे तंबाकू पदार्थ सेहत के लिए कितने नुकसानदेह हो सकते हैं, ये बात अब किसी से छुपी नहीं है. इनके खिलाफ बन रहे माहौल का असर दिल्ली सरकार पर भी हुआ है. स्वास्थ्य विभाग राजधानी में गुटखा और अन्य पान मसालों की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है. इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिस पर कैबिनेट की बैठक में विचार किया जाएगा.