अगर आप ढाबे के खाने के शौकीन हैं और बेहतरीन सुविधाओं के साथ ढाबे के माहौल का लुत्फ उठाना चाहते हैं.. तो साउथ एक्स का रंग दे बसंती ढाबा एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है.0 यहां का माहौल और ज़ायकेदार खानी आपको ढाबे का पूरा मज़ा देगा.