जिन छात्रों ने स्पोर्ट्स और ईसीए कोटे के जरिए हिंदु कॉलेज में दाखिला पाने उम्मीद पाल रखी थीं. उनका यह सपना टूटते हुआ दिख रहा है. इन कोटों को जरिए होने वाले एडमिशनों में हेरफेर के खुलासे के बाद कॉलेज प्रशासन ने एडमिशन लिस्ट जारी करने से इंकार कर दिया है.