राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में परिजनों की लापरवाही से एक मासूम की जान चली गई. घटना गाजियाबाद के लोनी इलाके की है. उसके परिजन उसे कार में ही भूलकर शादी में चले गए थे. बच्चे का नाम अदनान था और उसकी उम्र पांच साल बताई जा रही है.