केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के मंदिरों के बारे में दिए गए विवादस्पद बयान पर बवाल मच गय़ा है. राजधानी के लाजवंती गार्डेन मार्केट में व्यापारियों ने इस बयान का विरोध जताते हुए अपनी दुकाने बंद कर दी और जयराम रमेश के पोस्टर सार्वजनिक शौचालयों पर चिपका दिए. व्यापारियों ने कुछ समय तक सड़क भी जाम कर दिया और जयराम रमेश के पोस्टर जलाये. उनका साफ़ कहना था की जब तक जयराम अपने बयान पर माफ़ी नहीं मांगते उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.