ऑपरेशन धृतराष्ट्र के बाद दिल्ली में पैदा हुए बवाल का दूसरा राउंड शनिवार को फिर शुरु हुआ और जंग का मैदान बना संसद मार्ग. अरविंद केजरीवाल एंड टीम का एक्शन दिन भर चालू रहा. बवाना जेल से सवा 11 बजे रिहा होने के बाद करीब सवा 1 बजे केजरीवाल संसद मार्ग पहुंचे और फिर सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई.