एअरपोर्ट एक्सप्रेस की रफ्तार पर ऐसा ब्रेक लगा है कि अब इसके फिर से दौडने की तारीख ही तय नहीं हो पा रही. एअरपोर्ट लाइन की तमाम जांच पड़ताल के बाद इसकी 90 फीसदी से ज्यादा बियरिंग में खराबी पायी गई है और इनको अभी तक रिपेयर नहीं किया जा सका है. ज़ाहिर है अभी एअरपोर्ट मेट्रो का आपरेशन फिर से शुरु होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं.