दिल्ली बतौर राजधानी 12 दिसम्बर 2011 को पूरे करने जा रही है 100 साल. चलो बाज़ार में हम आपको बताएंगे कि इन 100 सालों में कैसे बदली राजधानी में फैशन की परिभाषा. खरीददारों और बाज़ारों में आया किस तरह का परिवर्तन और इस सिलसिले की शुरूआत 60 साल से भी ज़्यादा पुरानी मार्केट. खान मार्केट से. जो अब दिल्ली की ही नहीं बल्की भारत की सबसे महंगी रीटेल मार्केट है.