चलो बाज़ार का मक्सद है आपको दिल्ली और एनसीआर के हर उस डेस्टिनेशन से रूबरू कराए जहा से आप शॉपिंग तो कर ही सकते है साथ में कर सकते है ढेर सारी मस्ती. इन्ही में से एक डेस्टिनेशन है रोहिणी में मौजूद मेट्रो वॉक, जो है नॉर्थ और वेस्ट दिल्ली वालो के लिए एक बढ़िया डेस्टिनेशन. क्या-क्या खास यहां पर है, कैसे पहुचे यहा, ये सब जानेंगे खुशबू के साथ.