दिल्ली बतौर राजधानी 12 दिसम्बर 2011 को पूरे कर चुकी है 100 साल. चलो बाज़ार में हम आपको बताएंगे कि इन 100 सालों में कैसे बदले दिल्ली के बाज़ार. आज आपको लेकर चलेंगे लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट जो क़रीब 60 साल पुरानी मार्केट है. इस मार्केट का नाम पड़ा था 'लाला लाजपत राय जी' के नाम पर. आज हम आपको बताएंगे कि बदलते वक्त के साथ कौन-कौन से बदलाव आए इस मार्केट में.