एमसीडी के अब तीन टुकड़े होंगे. दिल्ली सरकार  ने एमसीडी को तीन भागों में बांटने की मंजूरी दे दी है. इस बदलाव में नगर निगम के वार्ड  272  ही रहेंगे, लेकिन इन सीटों में महिलाओं का आरक्षण 50 प्रतिशत किया जा रहा है.