ग्रेटर नोएडा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि केंद्र के रवैये से दुखी होकर बसपा सरकार ने खुद के सीमित संसाधनों के दम पर उत्तर प्रदेश का विकास किया. किसानों के हितों के लिए कई कारगर कदम उठाए. गन्ने का समर्थन मूल्य 125 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 250 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया, जो देश में सबसे अधिक है.