सोना कितना सोना है ये तो सब कहते हैं लेकिन हो सकता है कि आप जो जिसे खरा सोना समझ रहे हैं वो मिलावटखोरी की भेंट चढ़ चुका हो. हॉलमार्क वाले सोने को अब तक पूरे खरे होने की गारंटी माना जाता रहा है लेकिन अगर उपभोक्ता मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट पर यकीन करें तो अब ये बात पूरे भरोसे से कहना मुश्किल है.