साउथ दिल्ली पुलिस ने एक सात साल की बच्ची को दो साल बाद उसकी मां से मिलवाया. रमज़ान के मुबारक मौके की शुरुआत के साथ ही इस परिवार को खोई हुई खुशियां मिल गईं. ये बच्ची दो साल पहले दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन से गुम हो गई थी.