मुनिरका में एक एमसीडी स्कूल में बच्चों से साफ सफाई कराने का आरोप एक टीचर पर लगा है. बच्चों का आरोप है कि उनसे सफाई के अलावा टीचर्स की चाय बनवाई जाती है और टॉयलेट तक साफ कराया जाता है. इलाके के लोग भी तस्दीक कर रहे है कि इस स्कूल में ये मनमानी होती है लेकिन प्रिंसिपल कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.