राजधानी में एक ऐसा कत्ल हुआ जिसके तार चार देशों से जुड़े हैं. एक अफगानी लड़की, जो अमेरिका में रहती थी, उसके रूसी मंगेतर ने उसका कत्ल दिल्ली में किया. दोनों ने साथ डिनर किया जिसके बाद रूसी मंगेतर ने अपनी होने वाली पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.