निर्मल बाबा कानूनी दिक्कतों में बुरी तरह उलझे हैं और जब उनका खेल और पैसा दोनों खत्म होता दिखा, तो निर्मल बाबा के कुछ समर्थकों और कारिंदों ने अपनी बौखलाहट उतारी मीडिया पर. दिल्ली के नेहरू प्लेस में निर्मल दरबार के कॉरपोरेट दफ्तर पर दिल्ली आज तक की टीम को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई.