अगर आप सिनेमा के शौकीन हैं तो ये वीकेंड आपके लिए खास रहने वाला है. क्योंकि दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में चल रहा है 12वां ओसियान सिनेफैन फिल्म फेस्टिवल. इस फेस्टिवल में भारतीय, एशियाई और अरेबिक फिल्मों को देखने और समझने का मौका मिलेगा. फिल्म स्क्रीनिंग के पहले दिन दिल्ली वाले इस फेस्टिवल का पूरी तरह लुत्फ उठाते दिखे.