पिछले हफ्ते रिलीज हुई एनीमेशन फिल्म आइस एज-4 ने पहले हफ्ते में ही ज़बरदस्त कमाई की है. ये पहली बार है कि इंडिया में किसी हॉलिवुड एनीमेशन फिल्म ने इतनी जबरदस्त कमाई की है. आइस एज-4 अपने रिलीज़ होने के पहले ही हफ्ते में करीब 12.5 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.