गुड़गांव में तीन-तीन हादसे के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली है. यहां अभी भी कई जगहों पर सीवर और अवैध गड्ढे खुले पड़े हैं. तमाम दावों और आश्वासनों के बावजूद इन्हें ढंकने के मामले में प्रशासन गंभीर नहीं लगता. लगता है उन्हें कुछ और हादसों का इंतजार है.