यूपीए सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना यूआईडी यानि आधार योजना भी धांधली और गड़बड़ियों से नही बच पाई. देश में युद्ध स्तर पर यूआईडी बांटने का काम चल रहा है, लेकिन तमाम नियम-कानून को धज्जियां उड़ाकर. देश की राजधानी में ही यूआईडी कार्ड रेवड़ियों की तरह बंट रहा हैं. चाहे आपके पास ज़रूरी कागज़ात हो या ना हों.