भजनपुरा पुलिस ने लुटेरी बहू रीना को गिरफ्तार कर लिया है. इस लुटेरी बहू की शादी 6 नवंबर को पानीपत में दिल्ली के यमुना विहार के रहने वाले विकास से हुई थी. एक हफ्ते तक शरीफ बनकर रही रीना मौका मिलते ही पैसे व जेवरात पर हाथ साफ करके फरार हो गई.