दिल्ली मे छठ की राजनैतिक तैयारियां भी जोरो पर हैं . एक तरफ छठ मनाने वाले त्योहार की तैयारी कर रहें है  वहीं दूसरी और नेता चाहते है कि छठ मैया उनका भी बेड़ा पार लगाएं. बीजेपी दिल्ली मे जगह जगह घाट बनाकर अपने कार्यकर्ता तैनात कर रही है.