आलू के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे. मीठा आलू सस्ता है लेकिन लोगों को भाता है पहाड़ी आलू जो मीठा नहीं होता. इस आलू के लिए जेब ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ रही है, लेकिन दिक्कत की बात यह है कि यह हर दुकान पर उपलब्ध भी नहीं है.