आज से बतीसवां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू हो गया है..राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसका उदघाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी मौजूद थीं. सुरक्षा इंतजाम कड़े होने से इस बार सारे गेटों से आप इंट्री नहीं कर सकेंगे. खुफिया ऐजेंसी रॉ के मुताबिक इस बार ट्रेड फेयर पर इंडियन मुजाहिदीन की नजर है. इस खबर के बाद मेट्रो की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. प्रगति मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर 27 नवम्बर तक चलेगा.