पायलटों की हड़ताल के चलते हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दूसरी तरफ़ सीनियर एग्ज़ेक्यूटिव पायलटों ने भी धड़ाधड़ छुट्टी लेनी शुरू कर दी है. अब तक 77 सीनियर पायलट बीमारी के नाम पर छुट्टी ले चुके हैं जिनमें दिल्ली के 32, मुंबई के 25 और चेन्नई के 20 पायलट शामिल हैं.