रक्षा मंत्रालय के अफसर दंपति की मौत का राज गहराया, घर में मिले हरे लिफाफे से उलझी गुत्थी, डिप्टी डायरेक्टर के नोट में काम की वजह से तनाव की बात लिखी गई है. नोट में दो सीनियर अफसरों का भी जिक्र है, जो काम करने के लिए बनाते थे दबाव, पुलिस ने एक अफसर से की पूछताछ लेकिन नाम का नहीं किया खुलासा.