पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी वापस होने की कोई उम्मीद नहीं है. तेल कंपनियों ने साफ कह दिया है कि साढ़े सात रुपये की बढ़ोतरी जस की तस रहेगी. इससे एनसीआर में रहने वाले अमीरों के चेहरों पर भी शिकन साफ नज़र आने लगे हैं. कई लोग तो अब कार को छोड़ मेट्रो का सहारा लेने की सोंच रहे हैं.