गर्मी में दिल्ली बेशक प्यासी हो, लेकिन शीला दीक्षित और उनकी सरकार को फिलहाल आने वाली बारिश की फिक्र है. यहां लोगों को नसीहत दी जा रही है कि बारिश के पानी को संजो कर रखें, तभी पानी की कमी से राहत मिल पाएगी. बड़ी इमारतों में वाटर हार्वेस्टिंग तो सरकार ने जरुरी तक कर रखा है. लेकिन बात बनती नज़र नहीं आ रही तो सरकार इनपर जुर्माना लगाने की तैयारी में भी है.