राजधानी में डेंगू के मामले तो लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन साथ ही अस्पतालों में मलेरिया और वायरल बुखार से पीडित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ रही हैं. पिछले 15 दिनों में डेंगू के मामले सबसे ज्यादा बढ़े हैं. डाक्टरों के मुताबिक बुखार यदि एक या दो दिन से ज्यादा चले तो उसकी उपेक्षा ना करें क्योकि वो डेंगू या मलेरिया हो सकता है और यदि ये बिगड़ जाए तो जानलेवा बन सकता है.